नई दिल्ली : सीरो सर्वे का अनुमान है कि देश की 7.1 प्रतिशत आबादी को कोरोनावायरस संक्रमण है, जो कि पिछले सर्वे में सिर्फ 0.73 प्रतिशत था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरो सर्वे के हवाले से बताया कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है। सीरो सर्वे में डराने वाले नतीजे सामने आए हैं। दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2020 तक 10 साल की आयु से अधिक हर 15 व्यक्ति में से एक के कोविड-19 की चपेट में आने का अनुमान है।
दूसरा सीरो सर्वे 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच कराया गया था। यह सर्वे देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों या वार्डों में करवाया गया था। इसका उद्देश्य 10 साल या इससे अधिक आयु के लोगों मे कोरोना संक्रमण के प्रसार का अनुमान लगाना था।
अगस्त में 15 में से 1 व्यक्ति संक्रमित : आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट सामने आया है कि देश में काफी बड़ी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए कोरोना को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से 1 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया। 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं।
7 करोड़ से ज्यादा टेस्ट : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कुल रिकवर मरीजों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं। पिछले सप्ताह में लगभग 77 लाख 80 हजार टेस्ट हुए।
हर रोज 15 लाख टेस्ट की क्षमता : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। देश में 1 दिन में 15 लाख से अधिक परीक्षण करने की क्षमता है। सितंबर 2020 में हर रोज लगभग 10 लाख परीक्षण किए गए। देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और पिछले हफ्ते 77.80 लाख टेस्ट किए गए।
70,589 नए मामले आए सामने : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,45,291 हो गए, वहीं 776 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 96,318 हो गई।
कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 51 लाख से अधिक : देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 9,47,576 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है। देश में कोरोनावायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।