भारत में भी गैलेक्सी के इस वर्जन की ऑन लाइन प्री.बुकिंग शुरू हो गई है। अब जब यह मोबाइल भारत में लॉन्च होने जा रहा है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि गैलेक्सी S3 का रिकॉर्ड टूटता है कि नहीं। दिलचस्प है कि भारत में लॉन्चिंग के 2 महीने के अंदर ही 7 लाख गैलेक्सी S3 बिक गए थे। खैर इन सबका जवाब तो आने वाले समय में ही मिलेगा। सैमसंग के मुताबिक, कंपनी को पहले महीने ही 1 करोड़ से ज्यादा गैलेक्सी S4 बिकने की उम्मीद है, जो जून तक 3 करोड़ पहुंच सकती है।
हालांकि सैमसंग का यह पहला फोन है जो डिजायन के मामले में किसी दूसरे मॉडल की कॉपी नहीं लगता। इसमें गैलेक्सी नोट का कुछ फीचर्स और गैलेक्सी S3 का पूरा-.पूरा डिजायन मिक्स कर एक नया लुक दिया गया है। इसका लुक पतला है और यह अपने साइज के अनुसार बहुत ही हल्का भी है। लगभग-लगभग गैलेक्सी S3 का साइज होने के बावजूद भी इसमें लगे 5 इंच के डिस्प्ले को काफी तारीफ मिली है।
गैलेक्सी S4 के लॉकए वॉल्यूम और अन्य बटन के साइज को थोड़ा छोटा किया गया है। इस कारण इसका लुक थोड़ा और कॉम्पैक्ट दिखता है। हालांकि ये बटन्स थोड़ा पॉइंटेड हैं, जो छूने में उतना कम्फर्ट फील नहीं देते। साथ ही इसका आउटलुक एचटीसी वन, एप्पल आइफोन 5S या नोकिया लुमिया के जैसा शार्प नहीं है। साथ ही इसके प्लास्टिक कवर के कारण यह थोड़ा आउटडेटेड फिल भी देता है।
सैमसंग के इस नए गैलेक्सी के कैमरे की जमकर तारीफ़ की जा रही है। इसके रियर में 13 मेगा-पिक्सल कैमरा या फ्रंट में 2 मेगा.पिक्सल कैमरे के बजाय इसके कैमरा सॉफ्टवेयर की तारीफ की जा रही है। कैमरा सॉफ्टवेयर में पूरे का पूरा यूजर इंटरफेस को बदल दिया गया है। पुराने गैलेक्सी फोन के कैमरे यूज करने में बहुत तकलीफदेह थे। इसके आगे और पीछे दोनों कैमरों को एक साथ यूज करने लायक दिया गया सॉफ्टवेयरए जिसे श्ड्यूल.कैमराश् का नाम दिया गया हैए इसकी लगभग सभी साइटों ने तारीफ़ की है।
इसके अलावा गैलेक्सी नोट प्प् में लाया गया बेस्ट फेस और बेस्ट फोटो फीचर को भी और बेहतर कर इसमें इनक्लूड किया गया है। इसके कैमरा को नोकिया लुमिया 920, एचटीसी वन और एप्पल आइफोन 5S से बेहतर माना है। इस साइट के अनुसार नोकिया लुमिया 920 सिर्फ ख़राब लाइटिंग में ही गैलेक्सी S4 से बेहतर फोटो खींच सकता है।