कोलकाता : बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध घुसपैठियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने शुक्रवार की मध्यरात्रि में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर प्रवेश करने की कोशिश के आरोप में बंगाल के सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न स्थानों से 117 घुसपैठियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें 113 बांग्लादेशी, जबकि चार भारतीय मूल के नागरिक हैं। गौरतलब है कि हाल के समय में बांग्लादेश सीमा से एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में घुसपैठियों की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।
इससे पहले बुधवार व गुरुवार को दो दिनों में 42 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ऐसा कोई दिन नहीं बीता है, जब बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीएसएफ की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि में चलाए गए अभियान के दौरान जवानों ने उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना क्षेत्र से 108 बांग्लादेशी और चार भारतीय मूल के नागरिकों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा स्वरूपनगर थाना क्षेत्र से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सभी घुसपैठियों ने बताया है कि वे दलालों की मदद से भारत में आए थे। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए इन सभी घुसपैठियों को संबंधित थाने को सौंप दिया है। गौरतलब है कि साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों द्वारा इस साल अब तक बंगाल के सीमावर्ती जिलों से 1828 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 490 तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ इस साल 27,636 मवेशियों को जब्त किया जा चुका है। बीएसएफ सीमा पर पैनी रखे हुए है।