राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में मानाई गई संविधान निर्माता की 126 वीं जयन्ती

कानपुर: यदि तरक्की के पाएदान को चढ़ना है तो बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाना होगा। तभी वंचित संमाज बुलन्दियों को हांसिल कर सकता है। यह वक्तव्य संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅक्टर अम्बडेकर की 126 वीं जयंती उत्सव के अवसर पर कल्याणपुर के अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में कहे गए।

शहर के कल्याणपुर इन्द्रा नगर रोड स्थित डाॅक्टर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में देश के संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बडेकर की 126 वीं जयंती उत्सव धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्ध बन्दना के साथ किया गया।

छात्रावास में स्थापित बाबा साहब डाॅक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौक पर प्रोफेसर डाॅक्टर धीरेन्द्र सिंह दोहरे ने कहा कि यदि तरक्की के पाएदान को चढ़ना है तो बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज बाबा साहब अम्बेडकर के मूकनायक अखबार के रूप में हमारे पास मौजूद इसका सदपुयोग कर सामाजिक क्रान्ति को बढ़ाना होगा। कार्यक्रम विठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाने वाला समाज ही आगे बढ़ सकता है प्रोफसर डाॅक्टर आरपी सिंह ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन संघर्ष से सीख लेने की बात कही।

उद्योग कमिश्नर धर्मेन्र्द कुमार भाष्कर ने डाॅक्टर अम्बेडकर के विचारों से अवगत कराया और वंचित समाज को उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने की बात कही। कल्याणपुर व आसपास के इलाके में छात्रावास से डाॅक्टर अम्बेडकर जन्मोत्सव की प्रभातफेरी निकाली गई। छात्राओं ने बाबा साहब के लिए गीत गाया। छात्रावास में सभी आगुंतकों के लिए जलपान व भीम की व्यवस्था रही। ओबीसी बैक प्रबन्धक प्रियंका राज,मुरारीलाल,इरामबाबू कनौजिया,डॅक्टर मुनेश कुमार, रामप्रकाश गौतम,डाॅक्टर रामप्रकाश गौतम,डाॅक्टर विजय कुमार, छोटेलाल जिज्ञासू,रमाशंकर, सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर सिंह यादव,आनन्द कुमार,विजय कुमार,विवके कुमार मुनेश्वर आदि रहे। ये कार्यक्रम रोहित गौतम कि अगुआई में संम्पन्न हुआ।