अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक रेल भवन से 13 जरूरी फाइलें गायब हैं जिनकी खोज लगातार जारी है। कुछ दिनों तक अनौपचारिक खोजबीन के बाद 23 मई को रेलवे बोर्ड ने इन फाइलों को ‘गायब’ बताते हुए अपनी सभी शाखो को इसे खोजने के लिए कहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 16 जून तक का समय दिया है।अगर फाइलें नहीं मिलतीं तो बोर्ड इन फाइलों के ‘गायब’ होने की आधिकारिक घोषणा कर देगा।
अखबार के मुताबिक, ये फाइलें अपने संबंधित विभागों और दफ्तरों से गायब हुई हैं। इन फाइलों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिनमें कई अंदरूनी जानकारियां दर्ज हैं। हालांकि रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर विभाग के कंप्यूटर में सेव किए गए हों तो इन फाइलों में जो दस्तावेज थे उन्हें फिर से इकट्ठा किया जा सकता है।
फाइलें जो गायब हुईं
डिविजन रेलवे मैनेजर की नियुक्ति से जुड़ी फाइल।
डीआरएम के नियुक्ति पर रोक से जुड़ी एक फाइल।
BCCI से बातचीत से जुड़ी फाइल।
बड़े स्टेशनों पर इमरजेंसी रेस्पॉन्स रूम की स्थापना से जुड़ी फाइल।
वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले से जुड़ी फाइल।
भिलाई स्टील प्लांट में ‘फोर लेवल क्रासिंग’ बनाने से जुड़ी फाइल।
मुंबई रेल विकास कॉरपोरेशन से जुड़ी फाइल।