इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पिछले तीन दिन में देश के पूर्वी प्रांत डेर अल-जॉर में 17 सीरियाई नागरिकों की हत्या कर दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि चरमपंथियों ने तेल संपदा से समृद्ध डेर अल-जॉर प्रांत के विभिन्न शहरों में 13 लोगों की हत्या कर दी।
ISI ने इनमें से कुछ को उन्होंने सूली पर लटका दिया, जबकि कई अन्य का सिर कलम कर दिया। इन लोगों को सरकारी सुरक्षा बलों के लिए काम करने तथा आईएस विरोधी होने के आरोप में मारा गया।
ISI ने डेर अल-जॉर प्रांत के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। यह प्रांत इराक की सीमा से सटा है। चरमपंथियों ने यहां कड़े कानून लागू कर रखा है और यहां की राजधानी उत्तरी सीरिया के अल-रक्का को बनाया है।