gangrep case

2 गैंगरेप आरोपियों का दावा: 16 दिसंबर की रात नहीं थे बस में


gangrep case16 दिसम्बर हुए गैंगरेप कि एक गुत्थी सुलझती नहीं कि उलझने के लिए कई गुत्थियाँ तैयार रहती है। फिर से एक ऐसी ही बात सामने आ रही है जिसमें दिल्ली गैंग रेप मामले में दो आरोपियों ने गुरुवार को विशेष अदालत के सामने दावा किया कि 16 दिसंबर की रात वे उस बस में ही नहीं थे जिसमें 23 साल की लड़की के साथ छह लोगों ने बलात्कार किया था। इसी बात का दवा करते हुए न्यायाधीश योगेश खन्ना के सामने दिए आवेदन में आरोपी विनय शर्मा ने कहा है कि 
वह और सह आरोपी पवन गुप्ता उस रात बस में नहीं थे जिसमें उस लड़की के साथ बलात्कार की घटना हुई थी।

 

 अपने आप को निर्दोष बताते हुए आरोपी विनय का यह कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। उसने अपने वकील ए पी सिंह के माध्यम से आवेदन दायर किया है। वकील ने न्यायाधीश से कहा कि आवेदन तब दिया गया जब विनय ने उन्हें सूचित किया कि उसके मोबाइल में एक विडियो क्लिप है जो यह दर्शाता है कि दोनों उस रात दक्षिण दिल्ली में एक संगीत के प्रोग्राम शामिल थे। उन्होंने विडियो की सीडी बनाने और अपनी बात को सही साबित करने के लिए न्यायाधीश से आज्ञा मांगी है।

आरोपी विनय की मोबाइल में एक विडियो रिकॉर्डिंग और तस्वीरें हैं जो यह साबित कर सकती है कि विनय और पवन गैंगरेप घटना की रात बस में नहीं थे। वकील ने अदालत के समक्ष कहाए श्श्यह आरोपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण बचाव है क्योंकि मोबाइल में कुछ खास सूचना है जो मेरे मुवक्किल को बेगुनाह साबित कर सकती है। हालांकि अदालत ने कहा कि वे विडियो रिकॉर्डिंग की सीडी बना सकते हैं। क्योंकि मामला बचाव पक्ष के वकील और आरोपी के बीच है लेकिन फिलहाल इसका मामले से कोई लेना.देना नहीं है। अब विनय और उसके साथी का अपने को बेगुनाह बताने का दावा कहा तक सच है ये तो जांच का विषय है।