नई दिल्ली : लगभग 7 करोड़ रुपयों के मूल्य के नये नोटों से लदे एक ट्रक को तंजाबूर में पकड़ा गया है। तमिलनाडु के निर्वाचन आयोग राजेश लोखानी को गुप्त सूचना मिली की उपचुनाव वाले क्षेत्रों में नयी करंसी से लदा ट्रक पहुंच रहा है।
निर्वाचन आयुक्त ने भारी सुरक्षा बल के साथ उस ट्रक को घेर लिया जिसमें नयी करंसी लदी हुई थी। ट्रक के कंटैनरों को खोलते ही अधिकारियों की आंखें खुली रह गयीं। क्यों कि उसमें 2000 रुपये के नये नोट भरे हुए थे।
ट्रक के साथ चल रहे लोगों ने निर्वाचन आयुक्त को अपना परिचय दिया और जब रिजर्ब बैंक से यह कंफर्म हो गया कि ट्रक में लदे हुए नोट किसी व्यक्ति या पार्टी दफ्तर में नहीं बल्कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा मे जा रहे हैं। तब सभी ने चैन की सांस ली।