AAP के 31 % लोग चाहते हैं मोदी बनें PM

Modi-vs-KejriwalAAP के नेता अरविंद केजरीवाल और BJP के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी में बहुत-थोड़ी समानता है। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी

(AAP) ने अपने सर्वे में जहां दिल्ली में खुद को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आता दिखाया है, वहीं इस सर्वे में एक दिलचस्प बात भी सामने आई है। इसमें AAP के एक-तिहाई समर्थकों ने 2014 के आम चुनाव में पीएम के तौर पर मोदी को सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया है।

 

AAP के एक अंदरूनी सर्वेक्षण के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के ज्यादा समर्थकों में से 31 प्रतिशत चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्र बनें। यह खबर अंग्रेजी आर्थिक अखबार ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ ने दी है।

पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव ने बताया कि यह पहला मौका था कि पार्टी ने 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोगों की पसंद जानने की कोशिश की। अरविंद केजरीवाल के समर्थकों में से 10 प्रतिशत मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी या शीला दीक्षित को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं।

इसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर प्रदीप कुमार दत्ता का कहना है कि  “अभी लोग यह मानते हैं कि इस सरकार की सबसे बड़ी कमज़ोरी अनिर्णय है। अरविन्द  केजरीवाल और मोदी को लोग ऐसे नेता मानते हैं जो शिथिलता से सरकार को बाहर निकालेंगे।

उधर कयास ये भी लगये जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के सदस्यों के बीच मोदी की लोकप्रियता का कारण शायद यह है कि पार्टी राष्ट्रीय पटल पर अभी दिख नहीं रही है। आरविंद केजरीवाल ने अभी तक 2014 लोकसभा चुनाव में पार्टी के इरादों के बारे में कुछ भी साफ़ नहीं किया है।