लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार को अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। कानपुर और फतेहपुर में आकाशीय बिजली ने 7-7 लोगों की जान ले ली। वहीं झांसी में 5, जालौन में 4, हमीरपुर में 3, गाजीपुर में 2 और जौनपुर, कानपुर, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में एक-एक की मौत हुई है।
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय ने पिछले घंटों के दौरान आकाशीय बिजली और सर्पदंश की वजह से 34 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।
धानपुर में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में बच्चे भी आ गए। दरअसल बच्चे मैदान में जब खेल रहे थे, उसी दौरान बारिश आ गई। बारिश से बचने बच्चे पेड़ के नीचे चले गए। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से कुछ बच्चों की मौत हो गई वहीं कई बच्चे गंभीर घायल हो गए।