पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम को चार बजे मौलाली इलाके से धर्मतल्ला तक पैदल मार्च करेंगी. सीबीआई से इंसाफ मांगने के लिए ममता बनर्जी ये रैली करेंगी. इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों के शामिल होने की बात की जा रही है. महिलाओं और युवाओं को लेकर ये रैली होगी, जिसमें रैली ख़त्म होने के बाद धर्मतल्ला में ममता बनर्जी भाषण भी देंगी.
देशभर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी
कोलकाता रेप पीड़िता के समर्थन में देशभर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया है और पीड़िता को न्याय देने की मांग की है. ऐसा ही कुछ पंजाब के जालंधर और अमृतसर में देखने को मिला है, जहां जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर्स धरने पर बैठे हैं. गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर में भी डॉक्टर्स और मेडिकल छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों ने विरोध जताया है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में हैदराबाद के गांधी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
गांधी अस्पताल की डॉ प्रियंका ने कहा, “मैं खुद कोलकाता से हूं. मैं अपने घर पर अपने दोस्तों से सबूत नष्ट करने के इरादे से हॉस्टल पर भीड़ के हमलों के बारे में बात की है, क्योंकि वे स्थिति की गंभीरता को जानते हैं. वे (हमलावर) जानते हैं कि हम पूरे देश में एकजुट हैं और वे बंगाल में हमारे साथियों को डराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में हमारे दोस्त और सहकर्मी डरे हुए हैं और यहां तक कि उन्हें भी नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. हमारी लड़ाई जल्द खत्म नहीं होगी, यह जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर हम इसे बढ़ाएंगे.”
मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा आरोपी
महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संजय रॉय को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा से बाहर लाया जा रहा है. उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है.
CBI करेगी चार डॉक्टरों से पूछताछ
आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 4 डॉक्टरों को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया है. घटना की रात क्या हुआ था, इस संबंध में सीबीआई इन पीजीटी (पीजी ट्रेनी डॉक्टर) से पूछताछ करेगी. सीबीआई सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.