किसान आंदोलन के कारण 4 ट्रेनें रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली :पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan agitation in Punjab) के कारण रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे ने वहां से गुजरने वाली चार ट्रेनों को पूरी तरह कैंसल कर दिया है जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसी तरह छह ट्रेनों का मार्ग में बदलाव किया गया है। यहां जानिए पूरी डीटेल..

कैंसल ट्रेनें

09613 Ajmer-Amritsar express special train 04.01.21 को कैंसल रहेगी। इस कारण 09612 Amritsar-Ajmer express special train 05.01.21 को रद्द रहेगी।
05211 Darbhanga-Amritsar express special train 04.01.21 को कैंसल रहेगी। इस कारण 05612 Amritsar-Darbhanga express special train 06.01.21 को नहीं चलेगी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

02715 Nanded-Amritsar exp 04.01.21 को नई दिल्ली तक ही चलेगी। इस कारण 02716 Amritsar-Nanded exp. 06.01.21 को नई दिल्ली से खुलेगी। NewDelhi-Amritsar-NewDelhi के बीच इसकी परिचालन रद्द रहेगा।
09025 Bandra Terminus-Amritsar exp 04.01.21 को चंडीगढ़ तक ही चलेगी। इस कारण 09026 Amritsar-Bandra Terminus exp. 06.01.21 को चंडीगढ़ से खुलेगी। Chandigarh-Amritsar-Chandigarh के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।

डाइवर्ट ट्रेनें

02903 Mumbai Central- Amritsar express special 03.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
02904 Amritsar-Mumbai Central express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
02925 Bandra Terminus–Amritsar express special 04.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
02926 Amritsar-Bandra Terminus express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
04650 Amritsar-Jaynagar express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
02026 Amritsar–Nagpur express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Beas चलेगी।