नागालैंड की जेल से 9 खूंखार कैदी फरार, इनमें 2 सजायाफ्ता भी, सर्च ऑपरेशन तेज

नागालैंड के मोन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां की जिला जेल में बंद 9 खूंखार कैदी अब फरार हो गए. इन कैदियों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. एएनआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना शनिवार की है. न्यूज एजेंसी को इसके बारे में पुलिस के उच्च अधिकारी ने फोन करके बताया था.

पुलिस के मुताबिक फरार हुए 9 कैदियों में दो कैदी सजायाफ्ता हैं, जबकि 7 कैदी अंडर ट्रायल हैं. इन 7 बंदियों के केस में कोर्ट ने अभी तक कोई सजा नहीं सुनाई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी 9 कैदी जेल की लोहे की सलाखों और हाथों की हथकड़ियों को तोड़कर जेल से फरार हो गए.

सभी थानों में कैदियों की फोटो सर्कुलेट हुई

इस मामले में पुलिस ने मोन कोतवाली में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. कैदियों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. सभी थानों में कैदियों की तस्वीर सर्कुलेट कर दी गई है, जिससे इनकी पहचान की जा सके. पूरे शहर में इनकी तस्वीरें चिपका दी हैं. जेल से भागे लोगों के बारे में कोई जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है.

मंडोर जेल से भाग गया था कैदी

इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में स्थित मंडोर खुली जेल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. इसी महीने मंडोर खुली जेल में सजा काट रहा एक हत्यारा फरार हो गया था. शाम को हाजिरी लेते समय कैदी के फरार होने की जानकारी मिली थी. हालांकि पुलिस ने दो दिन में फरार कैदी को धर दबोचा था.