कोलकाता: इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। कई गाड़िया पुल के नीचे दब गई हैं. पुल के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं। ये पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पुल गिर गया है। माजेरहाट पुल तारातला में गिरा है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। कई गाड़ियां पुल के नीचे दब गई हैं। पुल के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं। ये पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। यहां मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है।बताया जा रहा है कि ये पुल 60 साल पुराना था और पिछले कई दिनों से इसकी मरम्मत का काम चल रहा था।
हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये हादसा बहुत दुखद है। उन्होंने कहा है कि मैंने पुलिस से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी है। आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है। ममता बनर्जी फिलहाल कोलकाता में नहीं हैं वह दार्जलिंग में हैं।