नई दिल्ली : यूजर्स 2020 के बाद से Google हैंगआउट सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। टेक वेबसाइट 9 टू 5 गूगल ने प्रोडक्ट से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Google ने पिछले साल से ही हैंगआउट के फीचर्स को अपडेट करना बंद कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड के तौर पर हैंगआउट Google सूट पर हैंगआउट चैट और हैंगआउट मीट के साथ लाइव रहेगा। हैंगआउट चैट स्लेक जैसा टीम कम्युनिकेशन ऐप है। वहीं, Google मीट यूजर्स को वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा देता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हैंगआउट के यूजर्स बग और परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
Google ने 2013 में जी-चैट को बंद करके हैंगआउट लॉन्च किया था। 2015 में कंपनी ने इसके लिए अलग वेबसाइट बनाई, जिससे इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर में किसी प्लग-इन की जरूरत नहीं रही।
बता दे कि 2018 की शुरुआत में Google ने घोषणा की थी कि वह हैंगआउट के लिए स्मार्ट रिप्लाई फीचर ला रहा है। इस फीचर की मदद से हैंगआउट यूजर्स की बातचीत को समझ सकेगा। वहीं, चैट के दौरान ऑटो रिप्लाई वाले कुछ विकल्प दिखाई देंगे। इससे यूजर को हर वक्त टाइप करने की जरूरत नहीं रहेगी। हालांकि, यह फीचर सिर्फ गूगल सूट यूजर के लिए लाने की जानकारी दी गई थी।