कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा हरियाणा में की गई लैंड डील के मामले पर लोकसभा में चर्चा के लिए बीजेपी ने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार को भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा का नोटिस जारी किया था, लेकिन इसमें सोनिया गांधी का नाम होने की वजह से स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। स्पीकर ने कहा था कि क्योंकि सोनिया गांधी दूसरे सदन की सदस्य हैं इसलि, राज्यसभा में इस पर चर्चा की इजाजत नहीं दी जा सकती।
लेकिन अब बीजेपी
सांसद यशवंत सिन्हा और निशिकांत दुबे ने लोकसभा में प्रश्नकाल को स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। बीजेपी दोनों सदनों में कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
यह मुद्दा इसलिए भी अहम बना हुआ है क्योंकि, राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि बीजेपी वाड्रा को लेकर नरम रुख दिखा रही है। हालांकि, कल बीजेपी प्रवक्ता ने वाड्रा को सरकारी दामाद कहा था। ख़बरों के मुताबिक़ वाड्रा विवाद को लेकर बीजेपी अब सोनिया गांधी पर सीधा हमला साधेगी और बीजेपी के इस फैसले के साथ बीजेपी के सभी सीनियर नेता हैं। इस फैसले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता शामिल हैं।