asram

गिरफ्तारी के डर से गायब हुए आसाराम बापू

asramनाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोपी धर्मगुरु आसाराम बापू गिरफ्तारी के डर से कहां गायब हो गए हैं इसका कहीं कोई पता नहीं लग पाया है। शुक्रवार को आसाराम भोपाल से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन फ्लाइट छूट गई। इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही इंदौर पहुंच गए और इंदौर पहुंचने के बाद आसाराम का कोई पता नहीं लग पा रहा है।

दरअसल, आसाराम जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। आसाराम ने पुलिस के सामने पेश होने के लिए और वक्त मांगा था, लेकिन वक्त नहीं दिया गया था। पेश नहीं होने के बाद राजस्थान पुलिस की एक से ज्यादा टीमें मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई हैं, जो आसाराम से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस की टीम आसाराम को तलाशने भोपाल और इंदौर के लिए रवाना हुई।

हालांकि पुलिस आसाराम की तलाश में जुटी हुई है और आज कभी भी आसाराम को कानूनी शिकंजे में कैद कर सकती है। भोपाल से भागकर इंदौर आश्रम पहुंचे आसाराम को जोधपुर पुलिस आज गिरफ्तार कर सकती है। जोधपुर से पुलिस की एक टीम भी इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है। देर रात जोधपुर से पुलिस टीम इंदौर के लिए निकली है।

आसाराम के ऐसी हरकतों से अब उनके ऊपर कानूनी शिकंजा सख्त होता जा रहा है। आसाराम भी ये बात जानते हैं इसीलिए एक जगह टिक नहीं रहे हैं। जोधपुर से इंदौरए इंदौर से सूरत और सूरत से भोपाल और भोपाल से फिर इंदौर। भागमभाग के इसी दौर में आसाराम बापू ने बचने के भी तरीके आजमाए।