congress21

दिल्ली कांग्रेस गंभीर आरोपियों को नहीं देगी टिकट

congress21चुनावी साल में दिल्ली विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का चयन करने को लेकर कांग्रेस ने कुछ निर्णय लिए हैं, जिसके अनुसार कांग्रेस का यह कहना है कि वह गंभीर आरोपों से घिरे लोगों को टिकट नहीं देगी।

कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के चयन के संदर्भ में चर्चा की गई और अगली बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद है, जिसमे विधानसभा सीट के लिए तीन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में फैसला लिया गया है कि गंभीर आरोपों का सामना कर रहे लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलजीत सिंह नागरा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख जे पी अग्रवाल तथा कांग्रेस महासचिव शकील अहमद शामिल थे।