चोरी में किया Corona नियमों का पूरा पालन, फिल्मी अंदाज में लूटे 13 करोड़ रुपए के सोने-जवाहरात

नई दिल्ली : कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया है। चोरों ने अपने चोरी करने के तरीके में भी बदलाव किया है। वे चोरी करने में कोरोनावायरस से बचने के नियमों का पालन कर रहे हैं। अब चोर वायरस से बचाने वाली चीजों का ही इस्तेमाल कर चोरी करने लगे हैं।

ऐसा ही एक चोर का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पीपीई किट पहनकर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। पीपीई किट वाले इस चोर ने दिल्ली के कालकाजी में 13 करोड़ रुपए के सोने-जवाहरात लूटे हैं। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार भी कर लिया है।

चोर का नाम शेख नूर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह चोरी हुई है नूर शेख उसी इलाके का रहने वाला है और पेशे से इलेक्ट्रिशियन है।

शेख नूर पीपीई किट पहनकर चोरी करने पहुंचा था। ट्विटर पर इस घटना का वीडियो देख लोग हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स भी कह रहे हैं। किसी यूजर्स ने इसे आपदा में अवसर ढूंढ निकालना बताया तो कोई कह रहा है कि चोर ने कोरोना के नियमों का भरपूर ध्यान रखा है।