विधायक-नेताओं से मीटिंग के दौरान लालू यादव का ऑक्सीजन लेवल गिरा

पटना : बिहार की राजनीति में 41 महीने बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। कोरोना वायरस के बीच राजद अध्यक्ष ने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं की वर्चुअल संवाद किया। सभी ने एक-एक करके अपनी राय और सुझाव लालू को दिए।

बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू के खराब स्वास्थ्य और उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने की जानकारी दी। लालू प्रसाद ने दो-तीन मिनट ही पार्टी नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी विधायकों का आह्वान किया कि यह बहुत मुश्किल वक्त है। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। ऐसे में लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और लोगों की मदद करें। राजद जिला स्तर पर सहायता केंद्र भी खोलेगा।

तेजस्वी बोले- ठीक नहीं है ऑक्सीजन लेवल
वर्चुअल संवाद की शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी की तबीयत ठीक नहीं है। वे बीमार हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल 85 के आसपास है। ऐसे में वे ज्यादा देर तक बोल नहीं पाएंगे।

गरीबों को लालू रसोई में मिलेगा भोजन
राजद की वर्चुअल बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिये सजग रहने की अपील पार्टी नेताओं से की गयी। वर्चुअल मीटिंग में भाग लेने के बाद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने बताया कि सरकार सोई हुई है। अस्पतालों में नियमित डॉक्टरों का अभाव है। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को कोरोनाकाल में अब लालू रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जनप्रतिनिधियों को जमीन पर उतरकर काम करने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि कोरोना काल में जहां तक हो सके लोगों को हरसंभव सहयोग करें।

राजनीति करने के लिए नहीं मिली है जमानत
लालू यादव की इस बैठक को लेकर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने मीडिया से कहा कि लालू यादव को जो करना है करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मगर उन्हें हाईकोर्ट ने राजनीति करने के लिए जमानत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ट्वीट और सोशल मीडिया के जरिए राजनीति करने वालों को तवज्जो नहीं देती है।