नई दिल्ली: BJP के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान भेजने वाले उत्तेजक बयान दिए जाने को लेकर बिहार BJP के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पाबंदी लगा दी है। अब गिरिराज सिंह बिहार में प्रचार नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से गिरिराज सिंह के लिए नोटिस भी जारी किया है।
हालांकि गिरिराज सिंह के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरिराज के इस बयान को उत्तेजक मानते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर देवघर जिले के मोहनपुर थाने ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, गिरिराज सिंह ने यह बयान BJP के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मौजूदगी में दिया। गिरिराज सिंह खुद बिहार की नवादा लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने कहा था, जो लोग नरेंद्र मोदी को रोकना (पीएम बनने से) चाहते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं। आने वाले दिनों में उनके लिए भारत में कोई स्थान नहीं होगा, उनके लिए पाकिस्तान में ही जगह होगी। हालांकि गिरिराज सिंह ने अपने इस बयान का बचाव भी किया है।