CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

CBSE , केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE Class 10th Exam Result घोषित कर दिया है. इस साल 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास हुए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, results.nic.in, के अलावा डिजिलॉकर results.digilocker.gov.in में भी चेक कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 24 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के लिए कुल 34.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 21.4 लाख लड़कियां और 13.4 लाख लड़के शामिल थे.

सीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट और मार्कशीट 2023 अब डिजिलॉकर वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. छात्र अपनी सीबीएसई 10वीं मार्कशीट 2023 की जांच और डाउनलोड करने के लिए अपना कक्षा 10 का रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि, एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर सकते हैं.

कक्षा 10 वीं सीबीएसई रिजल्ट
कुल स्टूडेंट्स – 21,65,805
पास- 20,16,779
पासिंग पर्सेंटेज- 93.12 फीसदी
पिछले साल से रिजल्ट 1.28 फीसदी गिरा
पिछले साल – 94.40 फीसदी हुए थे पास
त्रिवेंद्रम ने 10वी में भी मारी बाज़ी
पासिंग परसेंटेज 99.91 फीसदी
10वी में भी लड़कियों ने मारी बाजी
लड़कियां – 94.25फीसदी पास
लड़के – 92.27 फीसदी पास
90% से ज्यादा मार्क्स- 195799 स्टूडेंट्स के
95% से ज्यादा मार्क्स- 44297 स्टूडेंट्स के