सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस के आरोपी अनुज थापन ने लॉकअप में खुदकुशी कर ली. अब खबर ये आ रही है कि उसके परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. परिवार का कहना है कि अनुज ने खुदकुशी नही की है, उसकी हत्या की गई है. अनुज के नाना जशवंत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर शव लेने के लिए दबाव बना रही है. नाना का कहना है कि पुलिस शव को फ्लाइट से ले जाने का प्रलोभन दे रही है, लेकिन हम शव तब तक नही लेंगे जब तक मामले में एफआईआर दर्ज नही होती.
अनुज के नाना ने कहा कि हम चाहते हैं कि इसकी सीबीआई जांच हो. उनका कहना है कि शव के गले में जिस तरह का निशान है वो फंदे से नही बल्कि गला घोंटने से होता है. अगर फांसी लगाई होती तो V shape का निशान होता. वहीं अनुज के मामा का कहना है कि हम विश्नोई हैं इसलिए हमें फंसाने की कोशिश हो रही है. अनुज के वकील ने भी आरोप लगाया कि पुलिस मामले में परिवार और उनपर भी दबाव बनाने की कोशिश में है. पुलिस तो रात में ही शव ले जाने के लिए दबाव बना रही थी. पुलिस की ये जल्दबाजी ही शक पैदा कर रही है.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली. अनुज पर सलमान के मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी को अंजाम देने वाले दो हमलावरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था. उसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (Mumbai Police Crime Branch) ने गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्तालय परिसर में अपराध शाखा की इमारत है जिसकी पहली मंजिल पर बने हवालात के शौचालय में थापन ने चादर का फंदा बना कर फांसी लगा ली. खुदकुशी के इस मामले से पुलिस सवालों के घेरे में आ गई.