अमेठी से हारने के बाद आया स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

लोकसभा चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर रहा, जहां गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर इसबार गैर गांधी कांग्रसी नेता ने चुनाव लड़ा. यहां BJP ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर से टिकट दिया था, जिन्होंने पिछली बार राहुल गांधी को इस सीट पर चुनाव हराया था. इसबार स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी के खिलाफ एक लाख 65 हजार 926 वोटों की बढ़त बना ली है. लगभग साफ हो चुके इन नतीजों के बाद स्मृति ईरानी का रिएक्शन आया है.

स्मृति ईरानी ने कहा है, “आज जो चुनाव जीत हैं उनको बधाई आशा है जैसे हमने जनता की समस्या की सुना है उसी तरह से वह भी जनता के लिए काम करेंगे. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हूं. सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद.’