UP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन स्‍कीम पर योगी कैबिनेट ने किया अहम प्रस्‍ताव पास

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में योगी कैबिनेट की अहम बैठक में कई प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई. इनमें कई अहम प्रस्‍ताव भी थे. एक प्रस्‍ताव तो सीधे सीधे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित से जुड़ा हुआ था यानि उनकी पेंशन से रिलेटिड.. वो भी पुरानी पेंशन नीति. योगी सरकार ने राज्‍य के सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन का विकल्‍प देने के प्रस्‍ताव पर मुहर लगा दी है.

दरअसल, मंगलवार को हुई बैठक में पुरानी पेंशन को लेकर अहम प्रस्ताव पास हुआ. इसके तहत वो सभी सरकारी कर्मचारी, जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 से पहले जिस नौकरी के विज्ञापन के अंतर्गत हुई है, उन्‍हें पुरानी पेंशन स्‍कीम का लाभ मिलेगा. ऐसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प दिए जाने के प्रस्ताव मुहर लगाई गई है.