यूपी के हाथरस हादसे में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ पर बड़ी कार्रवाई हुई है. यूपी पुलिस ने नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के 6 करीबियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं लोगों ने सत्संग का आयोजन किया था. ये बाबा के सेवादार के रूप में काम करते थे.
यूपी पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हाथरस में भगदड़ के सिलसिले में दो महिलाओं सहित छह ‘सेवादारों’ को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआईआर में नामित एकमात्र आरोपी फरार है. जांच के दौरान जरूरत पड़ी तो नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी.
अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर ने कहा, गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपी ‘सत्संग’ में सेवादार के रूप में काम करते थे. मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर के खिलाफ जल्द 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा. उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा.
हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लेकिन इसमें बाबा नारायण साकार हरि को आरोपी नहीं बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि वह साक्ष्य जुटा रही है और जरूरत हुई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.