nlshs

लालू-नीतीश हुए एक, राज्यसभा चुनाव में जेडीयू का समर्थन करेगी आरजेडी

nlshsपटना:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मदद की अपील ने रंग दिखा दिया।  उभरती भाजपा के खिलाफ बिहार में ‘धर्मनिरपेक्ष’ ताकतों के गठबंधन को नया रूप दिए जाने के संकेतों के बीच राजद ने नीतीश कुमार की पार्टी में असंतोष के मद्देनजर राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में जदयू उम्मीदवारों को अपने 21 विधायकों का समर्थन देने की बुधवार को घोषणा की।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा का ‘खेल’ बिगाड़ने के लिए उनकी पार्टी सत्तारूढ़ जद यू का समर्थन करेगी जो दो निर्दलीय उम्मीदवारों की ‘मदद’ कर रही है। लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचक रहे लालू ने कहा कि उनका समर्थन वर्तमान समय की जरूरतों पर आधारित है और कुमार के साथ अपने गठबंधन की संभावना पर तब प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे जब ऐसी स्थिति बनेगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें कहा गया कि हमें अतीत की बात भुला देनी चाहिए.. भविष्य को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए और वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए। इसलिए मैं मौजूदा एजेंडा (राज्यसभा चुनाव) पर यह रुख अपना रहा हूं, मैं भाजपा के खेल को सफल नहीं होने दूंगा।

लालू यादव ने दावा किया कि उनके तमाम विधायक एकजुट हैं और कोई कहीं नहीं गया है। लालू और नीतीश की जोड़ी बनने के बाद गुरुवार का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। हालांकि बीजपी ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है, लेकिन बागियों के रुख के बाद वो भी मतदान का फैसला कर सकती है।

हालांकि लालू की बुधवार की मीटिंग में भी आरजेडी के 4 विधायक नहीं आए और रघुवंश प्रसाद सरीखे नेता ने तो खुलकर जेडीयू को समर्थन देने के फैसले की मुखालफत भी की। इसके बावजूद लालू ने ऐलान कर दिया कि वो इस घड़ी मे नीतीश के साथ खड़े हैं।