Narendra MOdi 10

सांसदों के खिलाफ मुकदमों को जल्द निपटाने के कदम उठाएं जाएं : नरेंद्र मोदी

Narendra MOdi 10प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून मंत्रालय से कहा है कि सांसदों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की जल्द सुनवाई के लिए पहल की जाए।

दरअसल, नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी प्रचार के दौरन वादा किया था कि यदि वह सत्ता में आते हैं तब वह इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा था कि सरकार में आने पर वह इस प्रकार के कदम उठाएंगे ताकि लोगों को साफ सुथरी सरकार दिलाई जा सके।

मोदी ने जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार किसी भी प्रकार से राजनीतिक विद्वेशपूर्ण भावना से कोई काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा और सभी दोषियों को उनके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। अपने भाषण में वह कह चुके हैं कि सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने की मांग करेंगे।

कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के मामले में भी नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानून इस मामले में भी अपना काम करेगा। उल्लेखनीय है कि तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक मुकदमें लंबित हैं। ऐसे नेताओं में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जे जयललिता, मोदी के करीबी और वर्तमान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आदि शामिल हैं।