जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक ओर जहां सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई है वहीं गूगल ने भी अपने अंदाज में लोगों की मदद करने की ठान ली है। गूगल ने 3,200 से ज्यादा ऐसे लोगों का डेटाबेस अपलोड किया है, जो बाढ़ में फंसे हो सकते हैं।
बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में बचाव दलों की खोज और निगरानी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए गूगल एप्प की मदद ली जा सकती है। ‘पर्सन फाइंडर’ नाम का यह गूगल एप्प खास रूप से बनाया गया है, जिससे लोगों को किसी आपदा से प्रभावित हुए अपने परिजनों या दोस्तों के लिए पोस्ट करने और उनकी स्थिति का पता लगाने में मदद मिलती है।
www.googleindia.blogspot.in लिंक पर क्लिक करके या 9773300000 नंबर पर ‘search’ मेसेज भेजकर आप बाढ़ में फंसे लोगों का पता लगा सकते हैं।
गूगल-इंडिया की पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट फातिमा आलम ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में एनजीओ और बचाव कार्यों में जुटे लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के बारे में जानकारी ई-लिंक पर अपलोड करे जिससे वहां फंसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बारे में पता चल सके।
हेल्पलाइन नंबर
एमरजेंसी आर्मी हेल्पलाइन: (+91) 011-23019831
गृह मंत्रालय हेल्पलाइन: (+91) 011-23093054 (+91) 011-23092763
NDRF कंट्रोल रूम: (+91) 011-26107953 (+91) 0-9711077372