मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पर्रिकर मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले हैं और रविवार को होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें रक्षा मंत्रालय सौंपे जाने की उम्मीद है। रविवार को ही पर्रिकर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
इसके बाद लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पार्सेकर के अलावा नौ मंत्रियों ने भी शपथ ली।
गोवा के बीजेपी विधायकों की बैठक में पार्सेकर को विधायक दल का नया नेता चुना गया था। चुनाव के लिए पार्टी के प्रेक्षक और पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पार्सेकर को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया।
पार्सेकर के नाम का प्रस्ताव मनोहर पर्रिकर ने रखा, जिसका फ्रांसिस डिसूजा ने अनुमोदन किया। हालांकि डिसूजा ने वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा पेश किया था, बाद में पार्टी नेतृत्व द्वारा समझाए जाने पर डिसूजा ने मुख्यमंत्री पद के लिए पार्सेकर के नाम का समर्थन किया।
इससे पहले, दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्सेकर के नाम पर मुहर लग गई। मनोहर पर्रिकर सरकार में पार्सेकर स्वास्थ्य मंत्री थे।
पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था और उन्होंने मंजूरी दे दी लेकिन यह फैसला लेना बहुत कठिन था।
उन्होंने कैबिनेट की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में भावुक होते हुए कहा, मैंने प्रदेश मंत्रिमंडल को केंद्रीय कैबिनेट में 9 नवंबर को शामिल होने के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में बताया। मेरे लिए प्रदेश छोड़कर जाना बहुत कठिन है, लेकिन मुझे यह निमंत्रण स्वीकार करना होगा।