श्रीनगर: जम्मू−कश्मीर में आज पहले दौर का मतदान जारी है। यहां 15 विधानसभा सीटों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 10 लाख 61 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे।
घाटी में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान किए बिना पार्टी पीएम मोदी की लोकप्रियता के सहारे जीत हासिल करने की कोशिश में है।
हालांकि दस सालों से सत्ता में बनी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल सकती है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस से अलग होने के बाद कांग्रेस के लिए यहां भी साख बचाने की लड़ाई है।