विमान के लापता होने के बाद उसकी खोज के लिए बनी टीम इंडोनेशिया नेशऩल सर्च एंड रेस्क्यू टीम के डायरेक्टर एसबी सुप्रियादी ने मंगलवार को इंडोशियन नेशनल टीवी पर एयर एशिया के इस विमान के क्रैश होने की पुष्टि की। उनका कहना था कि बोरनिया द्वीप के करीब समंदर से शुरूआत में कुल दस टुकड़े मिले थे। इनक शुरूआती जांच से ही ये साबित हो गया कि ये टुकड़े एयर एशिया की उड़ान संख्या QZ 8501 के ही हैं।
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के अनुसार जावा समुद्र में कलिमानतन तट के पास एयर एशिया के लापता विमान का मलबा देखा गया है। इंडोनेशियाई नौ सेना ने एयर एशिया के लापता विमान क्यूज़ेड 8501 की तलाश के दौरान कम से कम 40 शवों को बरामद किया है।
विमान के मलबे की जांच के फौरन बाद ही एयर एशिया के सीईओ ने भी विमान में सवार मुसाफिरों के रिश्तादारों के नाम शोक संदेश जारी कर दया। इससे भी साफ हो गया है कि जो मलबा मिला है वो एयर एशिया के उसी विमान का है।
दरअसल एयर एशिया के लापता जेट विमान की खोज के दौरान इंडोनेशिया के अनुसंधान दल को सोमवार को जावा सागर में तेल की दो पट्टियां दिखी। इंडोनेशियाई वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि तेल पट्टियों का संबंध विमान से है या नहीं।
इस बीच विमान की खोज में मंगलवार को 30 पानी की जहाजों के साथ ही 15 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। खोजी दल को एक स्थान पर विमान का कथित दरवाजा मिला है। इससे पहले एक टापू से धुआं निकलते हुए भी दिखाई दिया था। इसकी जांच की जा रही है।
उधर, आस्ट्रेलिया के खोजी विमान ने भी नांगका द्वीप के पास संदिग्ध वस्तुओं को चिह्नित किया। हालांकि, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति जुसुफ कल्ला ने बताया कि चिह्नित वस्तुओं का लापता विमान से कोई संबंध नहीं है। इस बीच, लापता विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
तलाशी अभियान के दायरे को समुद्र और ज़मीनी इलाके के 13 क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख सोलिस्त्यो का कहना है कि यदि समुद्र तल पर लापता विमान का मलबा मिल भी जाता है, तो उसे निकालना आसान नहीं होगा, क्योंकि खोज दल के पास पनडुब्बी जैसा कोई उपकरण नहीं है।