नई दिल्ली : दिल्ली की सड़क पर दौड़ती चमचमाती हुई सुपर बाइक हर्ले, बुलेट, यामहा जिसने भी ये नजारा देखा देखता ही रह गया। ये कोई बाइक रेस नहीं बल्कि एक मैसेज है चाइल्ड बेगिंग के खिलाफ। सड़को पर उतरे ये बाइकर्स लोगो को सन्देश देना चाहते है की सड़क के किनारे भीख मांगते बच्चो को पैसे न दे बल्कि उन्हें खाना दे ताकि वो अपना पेट भर सके। पैसे तो शाम को किसी और की जेब में चले जाते है लेकिन खाना इनके पेट में जायेगा साथ ही इनकी भूख मिटाकर इन्हे पोषण भी देगा।
एक (बाइकर) राहुल शर्मा ने बतया कि हम लोगो का मकसद है जनता को यह सन्देश देना है कि लोग चाइल्ड बेगिंग रोके। वहीँ मोहम्मद फारुख (बाइकर )ने कहा कि हम दिल्ली के अलग-अलग जगह जायेंगे और लोगों तक अपना सन्देश पहुचाने का प्रयास करेंगे। वहां आये राज (बाइकर) ने कहा कि हमें बहुत ख़ुशी है की हम लोग इस मुद्दे से जुड़े है।
इन लोगो ने जंतर ,मंतर पर पहले इस गंभीर विषय पर एक नुक्कड़ नाटक खेल उसके बाद अपनी यात्रा शुरू की। इस रैली में 100 से भी ज्यादा यंग बाइकर्स ने भाग लिया और लोगो को सन्देश दिया की अब बहुत हो चूका अब समय है एक साथ खड़े होने का उन मासूम बच्चो के लिए जिनका भविष्य सड़क किनारे ही शुरू होता है और वंही दम तोड़ देता है।
आमतौर पर बाइकर्स को सड़को पर नियम कानून तोड़ते ही देखा जाता है। ऐसे नज़ारे कम ही आते है जब ये लोग कोई आदर्श प्रस्तुत करते है। आज इनका ये कदम सराहनीय है क्योंकि इससे देश के मासूमो को शायद खाना तो मिल ही जायेगा।