पटना, बिहार : जिस तरह सिवान और पुरे बिहार में शहाबुद्दीन के समर्थन में लाखों लोगों ने धरना दिया उससे तो नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। खबरों के मुताबिक राजद के नेताओं ने इस धरने का पूरा समर्थन दिया और इसमें नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस धरने में ज्यादातर मुसलमानों ने हिस्सा लिया।
पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की जमानत निरस्त कर उन्हें जेल भेजे जाने को उनपर ज्यादती बताते हुए सिवान की राजद ईकाई ने ही यह धरना अपनी ही सरकार के खिलाफ हुआ। हाथों में बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने नीतीश विरोधी नारे लगायें।राजद के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट में जमानत के विरोध के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे। इसका मतलब साफ़ है सरकार के खिलाफ राजद भी लोगों को एकजुट कर रही हैं। लोगों में साफ़ संदेश गया कि शहाबुद्दीन मुद्दे पर राजद उनके साथ हैं।
इससे तो साफ़ हों गया नीतीश के खिलाफ मुसलमानों में काफी गुस्सा हैं। कही न कही लोग शहाबुद्दीन मामले में नीतीश को दोषी मान रहे हैं वही कुछ लोग लालू के खिलाफ भी देखे गये। जिस दिन शहाबुद्दीन की जमानत रद्द हुई थी उसी दिन उसने इशारा किया था कि हमारें समर्थक बता देंगे। उसके 2 दिन बाद सिवान में इतना बड़ा आंदोलन से नीतीश सरकार तो जरुर डर गई होगी।