नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सोसल मीडिया में ये मुद्दा छाया हुआ है। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी लगातार पोस्ट और कमेंट किए जा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के इस्लामाबाद की एक लड़की की भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर की गई फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट को अभी तक हजारों की संख्या में लाइक्स और शेयर किया जा चुका है।
अलीजे जफर ने यह पोस्ट भारतीय सेना द्वारा सर्जीकल स्ट्राइक को लेकर की गई आधिकारिक घोषणा के बाद लिखी थी। लाइव इंडिया डॉट लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने भारत और पाकिस्तान को एक तलाकशुदा कपल के रूप में बताया, जो सालों पहले लिए गए फैसले का बोझ दिल में लिए हुए हैं।
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर लिखते हुए इस्लामाबाद की अलीजे जाफर ने लिखा है कि एक पल में दुनिया के लिए हम एक मां की संतान होते हैं, जो लगातार आपस में लड़ते रहते हैं। वहीं अगले पल हम तलाकशुदा कपल की तरह होते हैं, जो इस बात पर लड़ रहे हैं कि सेटलमेंट में किसका ज्यादा नुकसान हुआ था। ऐसा लगता है कि विभाजन से मिले जख्मों का कोई इलाज नहीं है। ऐसे में दोनों ही देशों को मानना चाहिए कि दर्द दोनों तरफ है।
उन्होंने बॉलीवुड के बारे में कहा कि जब अमिताभ बच्च्न अस्पैताल में होते हैं तो हम उनकी सेहत के लिए दुआ करते हैं। जब रनबीर कपूर की फिल्म हिट होती है तो हम ऋषि और नीतू कपूर से भी अधिक खुश होते हैं। हम इंकार नहीं करते कि किशोर और रफी की आवाज जैसा रोमांस किसी और की आवाज में नहीं है। उनके स्मारकों में हमारा इतिहास है और हमारी भाषा में उनकी जड़ें।
अलीजे ने कारगिल के बारे में भी लिखा कि क्या तुम कारगिल को भूल गए। बीफ खाने पर मुस्लिमों के संहार को वे जायज ठहराते हैं। और हम? हम भी तो हमारे यहां रमजान में इफ्तार से पहले खाने वाले हिंदुओं, ईसाइयों से मारपीट करते हैं। और अंत में उन्होंने शांति और प्यार का संदेश दिया।
उन्होंने लिखा कि जब मैंने अपने कुछ सरहद पार अजीज दोस्तों को मैसेज भेजा और अपने मुल्कि की विनाशकारी नीति के बारे में बताया तो जवाब मिला कि सरकार क्या करती है इससे फर्क नहीं पड़ता। हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे। केवल एक ही संदेश है जिस पर हमें ध्याकन देना चाहिए, और वो है आपसी प्यार।