नई दिल्ली : इंडियन नेवी के अफसर रहे कुलभूषण जाधव को काउंसलर देने की भारत की अर्जी पाकिस्तान ने रविवार को फिर से खारिज कर दी। यह 17वीं बार है, जब भारत की यह अपील पाकिस्तान ने ठुकराई है।
इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान ने उन पर जासूस होने का आरोप लगाया है। यहां की आर्मी कोर्ट ने अप्रैल 2017 में जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। बाद में इस पर इंटरनेशनल कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने कहा- भारत जाधव को एक ‘आम कैदी’ बताकर सबूतों को दबा रहा है। जाधव केस को आम कैदी और बंदी बनाए गए मछुआरों के केस से कंपेयर करना बेतुका है।
भारत ने शनिवार को 17वीं बार जाधव को कॉन्स्युलर एक्सेस देने की अर्जी लगाई थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे खारिज कर दिया था। जाधव के साथ ही मुंबई के हामिद नेहाल अंसारी के लिए भी डिप्लाेमेटिक एक्सेस की मांग की गई थी। इस पर फैसला नहीं किया गया है। पाक की ओर से यह बयान दोनों देशों की ओर से जेल में बंद कैदियों की लिस्ट साझा किए जाने के एक दिन बाद आया है।