नई दिल्ली : देश को प्रदूषण से बचाने के लिए PM MODI ने एक और कदम आगे बढ़ा लिया है। देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मोदी इलेक्ट्रिक सिडैन कारों की शुरुआत करने जा रहे हैं। सरकार के इस प्लान पर सभी मंत्रियों को अमल करना होगा। मंत्रियों को नवंबर में बैटरी से चलने वाली कारें मुहैया कराई जाएंगी। जल्द ही इस कार में घूमते हुए नजर आएंगे मोदी सरकार का मंत्रीमंडल।
दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, 10 हजार के करीब इलेक्ट्रिक कार जल्द ही भारत आ सकते हैं। ये कार एक बार चार्ज करने पर 120 से 150 किलोमीटर तक चल सकती हैं। कुमार ने बताया कि एनडीएमसी इलाके में नवंबर महीने तक 300 से 400 इलेक्ट्रिक कार शुरू करने की योजना है। बताया जा रहा है कि 1000 गाड़ियां पहले आएंगी, और 9000 गाड़ियां अगली किस्त में। इन कारों की चार्जिंग के लिए पूरे NCR में 4 हजार चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। कारों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इन कारों की शुरुआत सरकारी विभागों की जाएगी। इसके लिए सरकारी कंपनियों द्वारा प्रमोट एनर्जी एफ़िशंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने टेंडर जारी किए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि हमनें इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं, जल्द ही हम इस योजना को सरकारी विभागों के साथ शुरू करेंगे।
Energy Efficiency Services Ltd (EESL) के एमडी सौरभ कुमार ने कहा कि हमनें सरकार के सामने प्रस्ताव पेश किया है कि वे गाड़ी, ड्राइवर और रखरखाव का काम हम ही करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे काफी बचत हो सकती है और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल सकती है।