नई दिल्ली : पिछले हफ्ते रेसिस्ट वीडियो सामने आने के बाद अब भारत-चीन रिलेशन पर एक और वीडियो वायरल हुआ है। चीन के माउथपीस शिन्हुआ न्यूज की तरफ से जारी इस वीडियो में हालांकि संयम बरतते हुए डोकलाम विवाद को हल करने की सलाह दी गई है। वीडियो में कहा गया है, “एशिया चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी का है, हम जन्म से दुश्मन नहीं हैं, दोनों देशों की एक रिच कल्चरल हिस्ट्री है।”
नया वीडियो एक मिनट 35 सेकंड का है। इसमें एक स्मार्ट एंकर कहता है कि डोकलाम मुद्दा स्ट्रैटजिक ट्रस्ट (रणनीतिक भरोसे) में कमी का नतीजा है, यह रणनीतिक अदूरदर्शिता भी हो सकती है, जिससे हमारे हितों को नुकसान पहुंचा है।
वीडियो में दोनों देशों के रिच कल्चरल हिस्ट्री का हवाला देते हुए ये कहा गया है कि दोनों देश जन्म से ही दुश्मन नहीं है और इसीलिए भारत को चीन के क्षेत्र से अपने सैनिकों को तुरंत और बिना शर्त वापस बुला लेना चाहिए।