नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सीएम केजरीवाल करीब 250 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ जा पहुंचे। जहां उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।
दोनों राज्यों के सीएम ने बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हमारा साथ देने के बात कही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह राज्य में पराली जलाने जैसी चीजों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेंगे, ताकि इससे होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके।
इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारी मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही है। प्रदूषण की समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं है, इससे कई अन्य राज्य भी प्रभावित हैं। हम इसे कम करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। हमनें राज्य में पुरानी गाड़ियों के पंजीकरण की जांच करने, गाड़ियों में सीएनजी लगाने और पराली जलाने से रोकने की कोशिश करेंगें ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।
सीएम खट्टर ने आगे कहा कि हम एनसीआर में और सीएनजी बसें चलाने के लिए काम कर रहे हैं। सीएम खट्टर ने आगे कहा कहा कि दिल्ली की समस्या सबकी समस्या है। राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगाने से भी प्रदूषण कम हो सकता है।