नई दिल्ली : महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली में रविवार को हाफ मैराथन ‘रन फॉर लाडली’ का आयोजन किया गया। इसका आयोजन को राजनाथ सिंह ने हरी झंड़ी दिखा दी है।
बता दें कि लाडली फाउंडेशन और दिल्ली पुलिस ने मिलकर ‘रन फॉर लाडली’ हाफ मैराथन का आयोजन किया। इस मैराथन को आयोजित करने वाली संस्था ने अगले 5 साल में देश में एक करोड़ लाडली की रक्षा के लिए रक्षक नियुक्त करेंगे।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार सुबह 7 बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फ्लैग दिखाकर हाफ मैराथन को रवाना किया। वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।दरअसल, इस मैराथन को आयोजित करने की मुख्य वजह लोगों में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना है।
इस हाफ मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों को ‘लाडली रक्षक’ बनाकर उन्हें यह संकल्प दिलाया गया कि वो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और अत्याचार का डटकर मुकाबला करेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।
लोगों के बीच इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए सिनेमा, राजनीति और समाजसेवा में काम करने वाले लोगों को भी लाडली रक्षक बनाया गया है।