uttarakhand rains monsoon

उत्तराखंड में भारी बारिश कि चेतावनीए देहशत में लोग

 

uttarakhand rains monsoonउत्तराखंड में आई आपदा से अभी तो लोग उभर भी नहीं आये हैं कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 4 और 7 जुलाई को सात से तेरह सेंटीमीटर तक राज्य में 16 और 17 जून जैसी भारी बारिश होने की संभावना है। चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में अब भी 680 लोग फंसे हुए हैं।

दिल्ली में मौसम विभाग ने कहा है कि 4 से 7 जुलाई के दौरान उत्तराखंड के कई हिस्सों में 70-130 मिमी बारिश के आसार है। 16 और 17 जून को 300 मिमी बारिश हुई थी। इस तरह उतनी बारिश तो नहीं होगी लेकिन राज्य में हालात पहले से ही काफी खराब हैं। जिससे इतना साफ है कि इससे राहत और बचाव के काम में रुकावट पैदा होगी और परेशानियां बढ़ेगी। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि उत्तराखंड में 11 हज़ार लोग फंसे हो सकते हैं।

करीब 600 से ऊपर लोग अभी भी यहाँ फंसे हुए हैं और राहत अभियान अभी जारी है, ऐसे में भारी बारिश से यहाँ के लोगों कि चिंताएं और बढ़ गई है और देहशत में दिखाई पड़ रहे हैं। पिछली बार मौसम विभाग की चेतावनी पर राज्य सरकार ने ध्यान नहीं दिया था और बड़ी त्रासदी सामने आई। ऐसे में उम्मीद है कि राज्य सरकार इस बार अलर्ट को अनसुना नहीं करेगी।