Bodhgaya-Blasts

बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर में आठ धमाके

Bodhgaya-Blastsबिहार। बोधगया में महाबोधि मंदिर और उसके पास आठ धमाके हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मंदिर में सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच एक के बाद एक धमाके हुए। केंद्र सरकार में गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा है कि बोधगया के मंदिर में हुए धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ है। धमाकों के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी पटना में सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

महाबोधि मंदिर परिसर मे चार धमाके मंदिर परिसर में हुए हैं, एक धमाका परिसर में बनी बुद्ध की मूर्ति के पास और तीन धमाके करमापा बौद्ध मठ के पास हुआ है। बोधगया के महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले के बाद देश भर के बौद्ध तीर्थस्थलों की सुरक्षा के संबंध में विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आईबी सूत्रों के मुताबिक, हमले का संबंध म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों और बौद्धधर्मियों के बीच हुई हिंसा से हो सकता है।

 

पहला धमाका महाबोधि मंदिर के बोधिवृक्ष के पास सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर हुआ और इसके बाद दो-दो मिनट के अंतराल पर धमाकों की झड़ी लग गई। पुलिस ने कहा है कि मंदिर सुरक्षित है। घटनास्थल से दो आईईडी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने धमाके से पहले मंदिर की रेकी की थी और वीडियो भी बनाया था। गृह मंत्रालय ने धमाकों पर रिपोर्ट मांगी है। एनआईए और एनएसजी की टीम बोधगया रवाना हो गई है।

यहाँ बड़ी बात तो ये है कि पिछले साल पुणे में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार इमरान,  इरफान,  असद और सैयद मकबूल नाम के आरोपियों ने पूछताछ में गया के महाबोधि मंदिर पर हमले की साज़िश के बारे में बताया था। इन आरोपियों ने ये भी बताया था कि बोधगया की रेकी की गई थी। इनके पास से बोधगया का नक्शा भी बरामद किया गया था।

आरोपियों ने पूछताछ में ये भी बताया था कि म्यांमार में मुस्लिमों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में हमले की तैयारी थी, म्यांमार में बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या ज्यादा है, इसलिए महाबोधि मंदिर को निशाना बनाया जाना था।

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमाके के बाद महाबोधि मंदिर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। धमाकों के बाद बोधगया के लिए एनआईए की टीम रवाना हो गई है। गृह मंत्रालय ने इन धमाकों पर बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी है। महाबोधि मंदिर में श्रीलंका, चीन, जापान सहित पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया से बौद्ध श्रद्धालु आते हैं।

बिहार के डीजीपी अभयानंद के मुताबिक धमाके में दो लोग घायल हुए हैं, हादसे में घायल हुए दो लोगों में से एक बौद्ध भिक्षु है। घायलों में एक तिब्बत का रहनेवाला है, जबकि दूसरा म्यांमार का है। दोनों को गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन धमाकों में महाबोधि मंदिर को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। एक बम भगवान बुद्ध की 80 फुट ऊंची प्रतिमा के समीप और एक बम बस स्टैंड पर पड़ा मिला, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।