नई दिल्ली : यूनाइटेड जिहाद काउंसिल चीफ और हिजब उल-मुजाहिदीन कमांडर सैयद सलाहुद्दीन ने श्रीनगर में कल शाम वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर संपादक शुजात बुखारी की हत्या की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।
भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर के एक प्रतिष्ठित पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक सैय्यद शुजात बुखारी हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। ले. जनरल एके भट्ट ने बताया कि संपादक बुखारी की हत्या पाकिस्तानी एजंसियों ने करवाई है।
बुखारी को श्रीनगर में उनके दफ्तर के बाहर बाइक सवार तीन आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुखारी श्रीनगर से निकलने वाले एक स्थानीय अखबार राइजिंग कश्मीर के संपादक थे।
शाम सात बजे प्रेस इन्क्लेव से जैसे ही वह अपनी गाड़ी से जाने लगे तो आतंकियों ने गाड़ी को घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। बताते हैं कि तीन आतंकियों ने बिल्कुल करीब से गोलियां बरसाईं। घटना के बाद शुजात को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अंतिम संस्कार में पहुंचे हजारों लोग
शुजात बुखारी को आखिरी विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए हैं। जनाजे में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
शुजात बुखारी के जनाजे में भारी संख्या में शामिल होकर घाटी के लोगों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है। लोगों के इस कदम से साफ हो रहा है कि वह आतंकी गतिविधियों के खिलाफ हैं।
शुजात बुखारी अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया और उनके जनाजे में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। बुखारी के जनाजे में शामिल होने उनके पैतृक गांव आनेवालों में विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी तथा भाजपा के मंत्री भी शामिल थे।