अफगानिस्तान की संसद पर आज आतंकियों ने हमला कर दिया। राजधानी काबुल स्थित संसद में आतंकियों ने 9 धमाके किए और अंधाधुंध फायरिंग की। गृहमंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने संसद के निचले सदन को विस्फोट से उड़ा दिया। हमले में कई सांसद घायल हो गए। बाद में अफगान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में सभी छह हमलावर मारे गए।
आसपास के लोगों के मुताबिक आतंकियों ने 9 धमाके किए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई सांसदों सहित 19 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली।
अफगान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट के बाद संसद के अंदर अफरातफरी मच गई। सांसदों को अपने को बचाने की कोशिश करते देखा गया। रमजान के पवित्र महीने में आतंकियों ने यह बड़ा हमला किया। गौरतलब है कि इस संसद भवन को भारत की मदद से बनाया गया है।
अफगानिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री सादिक सिद्दीकी ने संसद में हमले की पुष्टि की। सिद्दीकी ने कहा कि खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की संसद को सील कर ऑपरेशन शुरू कर दिया। सासंदों और पत्रकारों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। अफगानिस्तान की सांसद शुक्रिया बरकजई ने कहा कि संसद पर बहुत बड़ा हमला हुआ। कई सासंद हमले में घायल हुए।