भारत में ऐसे लोगों की तादाद इस हद तक बढ़ी हुई है कि आज जहाँ कहीं भी नज़र घुमाई जाए कहीं न कहीं ये दिख ही जाएंगे । स्लम में रहने वाले ये लोग जिनकी हालत में बढ़ते विकास के साथ सुधार नहीं आ पाया है । सरकार इनसे वादे तो कर देती है लेकिन उस वादे को पूरा करने की कोशिश में ही 5 साल निकल जाते हैं और अगली सरकार फिर एक नया वादा कर देती हैं । सिर्फ सरकार ही नहीं हम लोग भी इन्हें हीन दृष्टि से ही देखते हैं और अपने समाज के लिए एक दाग समझते हैं । इन्ही हालातों की तरफ इशारा करता हुआ यह विडियो महत्वपूर्ण है ।
https://www.youtube.com/watch?v=nqlgFpdaI5Y