नई दिल्ली : बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिए गये भोज में प्रति प्लेट 12 हजार 20 रुपए खर्च किए जाने को सरकारी राशि का दुरुपयोग बताते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछले वर्ष 11 फरवरी को आम आदमी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर केजरीवाल के आवास पर चुने हुए 50 लोगों को भोज दिया गया जिस पर प्रति प्लेट 9355 रुपये खर्च किए गए। इसके अगले दिन भी 30 लोगों को भोज दिया गया जिस पर प्रति प्लेट 12 हजार 20 रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा इन पर करों का भुगतान किया गया।
साथ ही गोयल और गुप्ता ने कहा कि आप ने राजधानी में गरीबों को पांच रुपए में आम आदमी कैंटीन में गरीबों को भोजन देने का वादा किया था और बजट में इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया था, लेकिन अब तक इस तरह की कैंटीन नहीं खोली गई हैं।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि आप नेताओं ने सादगी की राजनीति करने तथा गाड़ी, बंगला या अन्य तरह की सुविधाएं नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन जब सरकार का एक वर्ष पूरे हुआ तो भोज के लिए ताज होटल से भोजन मंगवाया गया।
उन्होंने कहा कि जब इस मामले को उठाया गया तो सरकार ने कहा कि बिल का भुगतान नहीं किया गया है। यह सामान्य-सी बात है कि खाने का ऑर्डर दिया गया और भोजन परोसा गया तो सरकार को बिल का भुगतान करना ही होगा। यदि सरकार पैसा नहीं देगी तो संबंधित पक्ष अदालत में इस मामले को ले जाकर पैसा वसूल लेगा।
गुप्ता ने कहा कि दोनों भोज के लिए वित्तीय नियमों का पालन किया गया या नहीं इसकी जांच की जानी चाहिए। बीजेपी दिल्ली नगर निगम चुनावों के दौरान इस मुद्दे को गली-गली तक ले जाएगी और आप सरकार की करतूतों को उजागर करेगी।