ladki-ki-gayi-jaan

कान में इपी लगा कर बात करने में गयी युवती की जान

ladki-ki-gayi-jaanकानपुर। कानो में इपी लगाकर मोबाइल पर बात करने की कीमत एक छात्रा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अवधपुरी इलाके में छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत हो गई।

कानपुर के कल्यानपुर थाना अंतर्गत अवधपुरी इलाके में रहने वाले दिनेश शर्मा की लड़की ज्योति कानपुर के पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी, और इस बार पहले साल में प्रथम श्रेणी में पास हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ छात्रा मोबाइल का हेड फोन कान में लगाकर बात करती हुई, रेलवे की पटरियां पार कर रही थी तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रेन को ना तो वो देख पायी और ना ही उसे ट्रेन की हार्न हनाई पड़ी, जिसकी वजह से वो ट्रेन की चपेट में आ गई, जिसके कारण छात्रा की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्रा के बैग से तलाशी के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मृतक ज्योति के पिता दिनेश शर्मा की माने तोए ज्योति अपने क्लास में फर्स्ट डिविजन से पास हुई थी, और वो बहुत ही खुश थी, वो घर में बोलकर निकली थी की वो अपने के पास जा रही है, हमने उसे कान में हेड फोन लगाने से मना किया था, जबकि मृतक की बहन खुसबू के मुताबिक़ उसकी दीदी ज्योति बहुत ही समझदार थीए वो हेड फोन लगाने के बावजूद सड़क पार करते समय भी दोनों तरफ ध्यान से देखने के बाद ही आगे बढ़ती है।