मुंबई।। भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मेधा पाटकर का समर्थन करने की घोषणा की है।
इसी के साथ हजारे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो उम्मीदवारों को भी अपना समर्थन दिया है। हजारे ने वोटरों से सांप्रदायिक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले उम्मीदवारों को हराने की भी अपील की।
मेधा पाटकर के अलावा हजारे ने स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के नेता राजू शेट्टी और सदाभाउ खोट को भी समर्थन दिया है। एसएसएस BJP की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा है। मेधा पाटकर मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से जबकि शेट्टी और खोट क्रमश: पश्चिम महाराष्ट्र के हटकानांगाले और माधा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।
अन्ना हजारे ने अपने गांव रालेगन सिद्धि में कहा कि ये उन कुछ उम्मीदवारों में से हैं जो मजबूत साख वाली पार्टियों की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासियों के अधिकारों और झुग्गी- बस्ती में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए काम करने वाली मेधा पाटकर की तारीफ भी की।