नई दिल्ली : योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण द्वारा अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय मांगे जाने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक ने आज जबाव में ‘जल्द मिलने’ की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं की तरफ से सोमवार सुबह केजरीवाल को एक एसएमएस भेजा गया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के बंगलुरू से लौटने के कुछ घंटों के बाद, दोनों विरोधी गुटों के बीच सुलह के एक और प्रयास के तहत केजरीवाल गुट के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार देर रात यादव से मुलाकात की और कई विवादित मुद्दों पर बातचीत की।
दोनों गुटों ने विचार-विमर्श को सकारात्मक बताया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि आप नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष और आशीष खेतान ने सोमवार देर रात यादव से मुलाकात की और यह बातचीत तड़के 3 बजे तक चलती रही।
संजय सिंह ने ट्वीट किया है, ‘पिछले कुछ दिनों में पार्टी में होने वाले घटनाक्रम से हम लोग परेशान थे। हम लोगों ने योगेंद्र भाई से बातचीत शुरू की। शुरुआत अच्छी रही। यादव के करीबी सूत्रों ने भी इसी तरह के भावनाएं व्यक्त की।
सूत्रों के मुताबिक, यादव के साथ आप नेताओं की बैठक ‘खटास’ को कम करने का प्रयास था। आप के एक नेता ने कहा, ‘यह शुरुआती बैठक है। प्रशांत जी ने पहले ही कल उन्हें एक संदेश भेज दिया है।बहुत सारी गलतफहमियां थी, ऐसे में कम से कम एक बैठक का होना अपने आप में एक सकारात्मक संदेश है। 4 मार्च की बैठक के बाद से हमने एक दूसरे से बातचीत नहीं की है।
उन्होंने कहा ‘लेकिन दोनों तरफ कुछ मुद्दे हैं जिसका समाधान होना चाहिए। हालांकि, आने वाले दिनों में चीजें कैसा स्वरूप लेगी इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यादव और भूषण को छोड़कर पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के भी आज केजरीवाल से मिलने और मुद्दे पर बातचीत करने की संभावना है।