नई दिल्ली : उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच पिछले एक हफ्ते से चल रहा विरोध अब प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग तक पहुंच गया है। यहां हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं।
इस बीच प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने पांच स्टेशनों को बंद कर दिया है। जुलूस मंडी हाउस से शाम चार बजे निकाला गया।
DMRC ने पहले लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से प्रवेश व निकासी बंद की। इसके बाद केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक व जनपथ स्टेशन भी दोपहर बाद दो बजे से बंद हो गए। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर हालांकि इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं प्रदर्शन की वजह से मंडी हाउस में जाम लग गया। सड़कों पर जहां थे वहीं खड़े रह गए।
इस बीच प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी को सीपीआईएम का भी समर्थन मिल गया है। सीपीआईएम नेता सीता राम येचुरी भी आप नेता संजय सिंह के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरह दिल्ली शिक्षक संघ भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांगों का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़ा हो गया है।